मुजफ्फरनगर: जनपद के तितावी और रामराज पुलिस ने मुठभेड में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. इसमें से तीन बदमाश के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए. इस दौरान तितावी पुलिस ने बुलेरो पिकअप सवार बदमाशों से लूटी हुई लोहे की प्लेट और अवैध हथियार बरामद किया है.
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तितावी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल में प्रयोग के लिए रखी लोहे की 70 प्लेट को बदमाशों ने लूटा था. जिसके लिए उन्होंने चौकीदार को बंधक बनाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर चार बदमाशों ईनाम निवासी मौहल्ला मुर्स्तक कस्बा मीरापुर, आस मौहम्मद निवासी निराना थाना सिखेड़ा और फुरकान निवासी खालापार और मोनिश निवासी निधि कालौनी सुजडू को गिरफ्तार किया. इनमें ईनाम और आस मौहम्मद पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. उनसे लूटी लोहे की प्लेट और तमंचे के साथ ही बुलेरो पिकअप बरामद हुई हैं. इसके अलावा रामराज पुलिस की जमालपुर गांव के जंगल में दो बदमाशों के साथ मुठभेड हुई.
वहीं, एक अन्य मामले में बीएसएफ जवान का प्लाट धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया गया और उसके विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और फिर पुलिस ने मामले में मारपीट, धोखाधड़ी और दूसरी संगीन धाराओं में पांच प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. इस संबंध में वीरेंद्र कुमार बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात हैं. उनकी पोस्टिंग इस समय भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पंजाब में है. वीरेंद्र कुमार की पत्नी राजेश्वरी देवी ने बताया कि उन्होंने गांव कुकड़ा में सौ गज का एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग बीस लाख रुपए है. कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर प्लॉट पर कब्जे का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में झोपड़ी में लगी आग से बच्ची की मौत, परिवार में कोहराम