मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस ओर बदमाशों मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के चलते मंगलवार रात जानसठ थाना पुलिस ने कप्तान के आदेश पर चेंकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान चेकिंग टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहें. पकड़े गए बदमाश की पहचान दिल्ली में वांटेड चल रहे लुटेरे संजय के रूप में हुई है.
मुठभेड़ में एक बदमाश गिरप्तार
- जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव बसायत रोड का मामला है.
- एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर जानसठ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
- चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार जा रहे थे.
- पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जबावी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.
- वहीं दो बदमाश पुलिस को चमका देकर फरार होने में सफल रहे.
पुलिस ने जब बाइक सवार से पूछताछ की तो घायल बदमाश की पहचान दिल्ली से वांटेड चल रहे संजय के रूप में हुई है. संजय एक शातिर लुटेरा है और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देता चला आया है. वहीं संजय पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दिल्ली के थानों में दर्ज हैं.
पढ़ें:- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
चेकिंग चल रही थी तभी जानसठ से आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो बदमाश भागने में सफल रहे हैं. पकड़े गए बदमाश का नाम संजय है, जो दिल्ली का रहने वाला है.
सोमेंद्र नेगी, सीओ