मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे में ही घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था, लेकिन महिला के विरोध करने पर उसने सुएं से महिला के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था आरोपी
- शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में 26 मई की दोपहर सुनीता (60 ) की नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी.
- मामले पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने एक टीम गठित की थी, जिसने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी रिजवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, उसने बताया कि वो नशे का आदी है और चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था.
- महिला के विरोध करने पर उसने घर की रसोई में रखे सुएं से सुनीता पर हमला कर दिया.
- घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.