मुजफ्फरनगर: जिले में एक युवक का एके-47 राइफल के साथ फोटो वायरल हुआ है. हाथ में एके-47 लिए युवक का नाम अर्जुन बताया जा रहा है. वहीं वायरल फोटो में भोपा थाना प्रभारी संजीव कुमार और मोरना चौकी इंचार्ज लेखराज भी युवक के साथ में हैं. अर्जुन चौकी में खाना बनाने का काम करता था. वहीं पुलिस इस बारे में अपना पल्ला झाड़ रही है.
प्रभारी निरीक्षक भोपाल संजीव कुमार ने बताया कि वायरल फोटो में जो युवक है उसका नाम अर्जुन है. युवक भोपा थाना क्षेत्र की मोरना चौकी में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लेखराज का खाना बनाता था. उन्होंने बताया कि लेखराज का थाना भोपा से लगभग दो माह पूर्व अन्य थाने में तबादला हो गया था. थाने में एके-47 हथियार नहीं है और मैं व्यक्तिगत रूप से युवक को नहीं जानता हूं.