मुजफ्फरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से दान करने की अपील की थी. देशवासियों ने पीएम की इस अपील पर करोड़ों रुपये डोनेट किए. जिले में भी सभी वर्ग के लोगों ने 8 करोड़ 91 लाख रुपये डोनेट किए हैं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी की अपील पर डोनेशन का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अभी भी बदस्तूर जारी है. जिले में कोविड-19 के लिए पीएम केयर फंड के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष और जिलाधिकारी फंड में भी लोगों ने डोनेशन दिया.
जिले में आए कोविड फंड के विषय में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार ने बताया कि 8 करोड़ 91 लाख रुपये जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुके हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों से डोनेशन मिला है.
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक धनराशि पीएम केयर फंड में मिली है. इसमें हमें 7 करोड़ 6 लाख रुपये मिले हैं. मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 79 लाख रुपये और डीएम के स्तर पर जिला आपदा राहत कोष में 5 लाख 11 हजार रुपये प्राप्त हुए.
आलोक कुमार ने कहा कि सभी लोगों ने सक्रियता से भाग लिया. अभी भी रोजाना कुछ न कुछ धनराशि हमें लोगों को प्राप्त हो रही है. हमारी अपील है कि लोग कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए अधिक से अधिक सक्रियता से भाग लें और अपना योगदान करें.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में दो की मौत, 6 घायल