ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: चोर के शक में युवक की लात-घूंसों से की पिटाई

मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला में एक युवक की चोर के शक में भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक मोहल्ले में लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहा था.

चोर के शक में युवक की लोगों ने की लात-घूंसों से पिटाई
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:56 AM IST

मुजफ्फरनगर: मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. एक युवक मोहल्ले में लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहा था. शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा. इस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. यह घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल भी की. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली ले आई. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं.

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी.

इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरनगर: घर में सो रहे आठ माह के मासूम बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण

मामला संज्ञान में आया है. एक युवक शायद चोरी का प्रयास कर रहा था. उसकी कुछ लोगों ने पिटाई की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक से पूछताछ की जा रही है. जांच और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

मुजफ्फरनगर: मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. एक युवक मोहल्ले में लोगों के घरों में ताक-झांक कर रहा था. शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा. इस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. यह घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल भी की. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली ले आई. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं.

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी.

इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरनगर: घर में सो रहे आठ माह के मासूम बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण

मामला संज्ञान में आया है. एक युवक शायद चोरी का प्रयास कर रहा था. उसकी कुछ लोगों ने पिटाई की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक से पूछताछ की जा रही है. जांच और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

Intro:मुजफ्फरनगर: चोर के शक में युवक की लोगों ने की लात-घूंसों से पिटाई
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला में एक युवक की चोर के शक में एक युवक की लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई की। आरोप है कि युवक मौहल्ले में लोगों के घरों में ताक झाँक कर रहा था। लोगों ने इसे पकड़कर पूछताछ तो उसने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई।
Body:पिटाई का यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार एक युवक संदिग्ध अवस्था में मोहल्ले में घूम रहा था। लोगों का आरोप है कि यह युवक मोहल्ले के घरों में तांकझांक कर रहा था। शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वह मौके से भागने लगा। जिस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा, रोता चिल्लाता रहा लेकिन भीड़ के हाथ नहीं रूके। युवक की पिटाई की यह घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल भी की। घटना की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली ले आयी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में चोरी की कई वारदात हो चुकी है।
Conclusion:इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। एक युवक शायद चोरी का प्रयास कर रहा था उसकी कुछ लोगों ने पिटाई की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, युवक से पूछताछ की जा रही है, जांच और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट= सतपाल अंतिल (एसपी सिटी)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.