मुजफ्फरनगर: शनिवार को एसटीएफ ने टीईटी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी अरविंद राणा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस राणा के साथी राहुल को भी दबोचने में कामयाब रही है. STF टीम ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से दोनों की गिरफ्तारी की है. एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह के मुताबिक अरविंद राणा TET पेपर लीक कांड में वांछित चल रहा था. वो एक शातिर अपराधी है और हर परीक्षा में नकल कराने में माहिर है.
बता दें कि टीईटी का पेपर लीक कराने में निवासी शामली अरविंद राणा का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस काफी दिनों से अरविंद राणा और उसके साथी की तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- आवासीय विद्यालय में विषाक्त खाना खाने से 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
टीईटी परीक्षा में पेपर लीक कराने के मामले में निवासी अलीगढ़ आरोपी निर्दोष चौधरी ने शामली की कोर्ट में सरेंडर किया था. जानकारी लगने पर एसटीएफ की टीम शामली पहुंची थी. सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि निर्दोष चौधरी ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में पेपर बेचा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप