मुजफ्फरनगर: पंचायत चुनाव की तारीखें भले ही सरकार ने अभी न जारी की हों मगर उम्मीदवार जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जनता की मदद करने के नाम पर दिल खोल कर खर्चा कर रहे हैं. फिर मौका चाहे किसी बेटी की शादी हो या दुर्घटना में हुए नुकसान का हो. ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले मेहंदी हसन की बेटी को देने के लिए आए शादी के सामान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसकी सूचना जब चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के उम्मीदवारों को मिली तो मेहंदी हसन को मदद के लिए पहुंचने लगे. जिसके बाद करीब 50 हजार रुपए के नुकसान के एवज में पीड़ित को 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की मदद मिल गई. अब ये मामला चर्चा का विषय बना रहा है.
मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के सफीपुर पट्टी में पुराने भरद्धाज अस्पताल के पीछे अली शेर का मकान है. इस मकान में मेहंदी हसन पुत्र डाक्टर अब्दुल हमीद काफी दिनों से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं. बीते लोकडाउन में अपनी बेटी की शादी कर दी थी और दहेज देने का वायदा होली के बाद किया था. मेहंदी हसन ने अपनी पुत्री को दहेज में देने के लिए एक कमरे में दहेज का सामान रख रखा था.
गुरुवार को दोपहर अचानक कमरे की बिजली का बोर्ड ब्लास्ट के बाद फट गया. जिसकी चिंगारी रखे सामान पर गिर गई और सामान जलने लगा. उधर मौजूद मेहंदी के बच्चों ने कमरे से निकल रहे धुएं को देखकर शोर मचा दिया. शोर-शराबा सुनकर मौके पर आए पड़ोसियों को समझते देर न लगी, तभी उन्होंने मीटर से विधुत तार काटकर बिजली सप्लाई बंद कर दी. रेत और पानी से आग बुझाई गई लेकिन तब तक कमरे में रखा कूलर, संदूक, कंबल, बाल्टियां, कुर्सी-टेबल, कपड़े और कुछ सामान जलकर राख हो गया था.
इसकी सूचना जब चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पीड़ित की मदद की. जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार गज्जु पठान और अफजाल उर्फ विक्की ने 11-11 हजार रुपए और प्रधान पद के उम्मीदवार मौहम्मद इनाम ने 15 हजार रुपए दिए. वहीं, शोयब अख्तर, मौहम्मद खालिद और गय्यूर राणा ने 11-11 हजार रुपए और यामीन सावटू ने 15 सौ रुपए देकर पीड़ित के आंसू पोंछे. वहीं, नुकसान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई गई है जबकि पीड़ित को 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की मदद मिल गई. ये मामला आज यहां पर चर्चा का विषय बना रहा.