ETV Bharat / state

डल्लू देवता मंदिर पर फटा सिलेंडर, एक की मौत

मुजफ्फरनगर जिले में होली के मौके पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

3 injured in a cylinder explosion in Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में सिलेंडर फटने से एक की मौत.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर रविवार सुबह नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां गैस सिलेंडर फटने से गुब्बारे बेच रहे युवक आशु (20) निवासी ग्राम लकडसन्धा की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए. हादसे में एक युवक की टांग कटकर अलग हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया

मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
डल्लू देवता मंदिर में होली पर नाग पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. अचानक ही तेज धमाका हुआ और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 4 लोग घायल हो गए. लोगों ने डायल 112 व एम्बुलेन्स को कॉल किया. मगर कोई सहायता नहीं मिली, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर राहत का काम शुरू हुआ. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया. कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती हैं.

30 मिनट तक घटनास्थल पर पड़े रहे लोग
बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों के शरीर के अंग ही उड़ गए. 30 मिनट से ज्यादा यह लोग घटनास्थल पर ही पड़े रहे. अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई, जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा. परिजनों का कहना था कि लगातार बह रहे खून को रोकने की कोशिश नहीं की गई, जिससे आशु की मौत हुई है.

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर रविवार सुबह नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां गैस सिलेंडर फटने से गुब्बारे बेच रहे युवक आशु (20) निवासी ग्राम लकडसन्धा की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए. हादसे में एक युवक की टांग कटकर अलग हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया

मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
डल्लू देवता मंदिर में होली पर नाग पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. अचानक ही तेज धमाका हुआ और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 4 लोग घायल हो गए. लोगों ने डायल 112 व एम्बुलेन्स को कॉल किया. मगर कोई सहायता नहीं मिली, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर राहत का काम शुरू हुआ. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया. कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती हैं.

30 मिनट तक घटनास्थल पर पड़े रहे लोग
बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों के शरीर के अंग ही उड़ गए. 30 मिनट से ज्यादा यह लोग घटनास्थल पर ही पड़े रहे. अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई, जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा. परिजनों का कहना था कि लगातार बह रहे खून को रोकने की कोशिश नहीं की गई, जिससे आशु की मौत हुई है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.