ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: गैस सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत, पति-पत्नी समेत पांच घायल - मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट

मुजफ्फरनगर के गांव जोगिया खेड़ा में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. इससे एक पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे आग में झुलस कर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

गैस सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत.
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:29 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में उस समय अफरातफरी मच गई, जब घर में खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे आग में झुलस कर घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गैस सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत.

क्या है मामला

  • जिले के बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में रविवार दोपहर को गुलफाम की पत्नी शहाना परवीन खाना बना रही थी.
  • खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.
  • आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई, इससे पहले कि कोई कुछ समझता सिलेंडर धमाके के साथ फट गया.
  • इस हादसे में गुलफाम और उसकी पत्नी शहाना परवीन और उनके तीन बच्चे इकरा, अदनान, फरान, गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • इस घटना में छोटे बेटे फिहान की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
  • पुलिस और दमकल को भी सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
  • गुलफाम और उसके तीनों बच्चों को मुज़फ्फरनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शहाना परवीन को बुढ़ानला सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना हरिराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर में लगी आग के कारणों का भी पता किया जा रहा है.

-आलोक शर्मा, एसपी देहात, मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में उस समय अफरातफरी मच गई, जब घर में खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे आग में झुलस कर घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गैस सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत.

क्या है मामला

  • जिले के बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में रविवार दोपहर को गुलफाम की पत्नी शहाना परवीन खाना बना रही थी.
  • खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.
  • आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई, इससे पहले कि कोई कुछ समझता सिलेंडर धमाके के साथ फट गया.
  • इस हादसे में गुलफाम और उसकी पत्नी शहाना परवीन और उनके तीन बच्चे इकरा, अदनान, फरान, गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • इस घटना में छोटे बेटे फिहान की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
  • पुलिस और दमकल को भी सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
  • गुलफाम और उसके तीनों बच्चों को मुज़फ्फरनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शहाना परवीन को बुढ़ानला सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना हरिराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर में लगी आग के कारणों का भी पता किया जा रहा है.

-आलोक शर्मा, एसपी देहात, मुजफ्फरनगर

Intro:सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत, पति—पत्नी समेत पांच घायल
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में उस समय अफरातफरी मच गई जब घर में खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति—पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे आग में झुलस कर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी गांव में पहुंची। लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
Body:बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में गुलफाम (44) पुत्र सुक्कन अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार दोपहर को गुलफाम की पत्नी शहाना परवीन खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले की कोई कुछ समझता सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर गांव वाले गुलफाम के मकान की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालां​कि पुलिस और दमकल को भी सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में गुलफाम और उसकी पत्नी शहाना परवीन (40), इकरा (14), अदनान (10), फरान (7), गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना में छोटे बेटे  फिहान(5) की मौके पर ही मौत हो गई। गुलफाम और उसके तीनों बच्चों को मुज़फ्फरनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शहाना परवीन को बुढ़ानला सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना हरिराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात आलोक शर्मा के मुताबिक हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पति—पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर में लगी आग के कारणों का भी पता किया जा रहा है।

बाइट— शरीक (ग्रामीण)
बाइट— परिजन
बाइट— आलोक शर्मा(एसपी देहात मुज़फ्फरनगर)

अजय चौहान
9897799794Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.