मुजफ्फरनगर: जिले में देश हित के लिए चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की पोल खुल गई है. दरअसल मुजफ्फरनगर जिले के सदर ब्लॉक स्थित पंचेडा खुर्द गांव का नजारा कुछ ऐसा ही है. सदर ब्लॉक के पंचेडा खुर्द गांव में बना ग्राम पंचायत भवन कई वर्षों से विकास की राह ताक रहा है. गांव में बना ग्राम पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है.
भवन की दीवारों में दरारें पड़ चुकीं हैं और छत जमींदोज होने की कगार पर है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से ग्राम पंचायत भवन के सुधार के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. इसके अलावा गांव की पंचायत भवन का भी बुरा हाल है. गांव की टूटी सड़कें और गंदे पानी से लबालब नालियों की ओर ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पंचेडा खुर्द गांव में विकास के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है. गांव में कोई विकास नहीं हुआ है. इसको लेकर गांव के लोगों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से गांव में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है.
इसे पढ़े- इनामी बदमाश राकेश पांडेय मुठभेड़ में ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी