मुजफ्फरनगर: मामला जिले के ककरौली थाना क्षेत्र का है. ककरौली निवासी राशिद की शादी जनपद मेरठ के गांव चौधरीपुरम थाना मवाना निवासी 17 वर्षीय जैनब नामक युवती के साथ हुई थी. मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि जेनब का पति शराबी व जुआरी है और दहेज के नाम पर 2 लाख की मांग करते थे. दहेज न देने पर पति व परिजन लड़की के साथ मारपीट करते रहते थे.
लड़की के पिता ने बताया कि 2 दिन पहले लड़की का फोन आया था कि उसका पति व उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद लड़के वाले को बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने और 2 लाख रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की बात कहने लगा.
बुधवार की सुबह लड़की के परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन पर किसी ने बताया कि उनकी लड़की को फांसी लगाकर मार दिया गया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.