मुजफ्फरनगर: जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नेशनल हाईवे 58 पर दर्जनों लग्जरी कारों पर सवार होकर कुछ युवक स्टंट के तौर पर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक दूल्हा भी खुली कार में खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar police ) ने संज्ञान लेते हुए 9 गाड़ियों का 2 लाख 2 हजार रुपये का चालान किया है.
वायरल वीडियो दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 (Delhi Dehradun National Highway 58) के अंतर्गत छपार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 12 जून को अंकित कुमार नाम के किसी युवक ने अपने मोबाइल से इस स्टंट का वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था. इस वीडियो पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरनगर पहुंचे, संत समागम कार्यक्रम में हुए शामिल
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर 9 गाड़ियों के नंबर को ट्रेस कर उनका 2 लाख 2 हजार रुपये का चालान किया है. इतना ही नहीं, इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है. एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि 12 जून को ट्विटर पर किसी यूजर ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए एसएसपी और ट्रैफिक पुलिस को टैग किया था. एसएसपी के निर्देशन के अनुसार, कुछ गाड़ियों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है.