मुजफ्फरनगर: थाना रामराज पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक करोड़ रुपये की कीमत का डोडा बरामद किया है. यह नशीला पदार्थ आरोपियों ने बैटरियों में छिपा रखा था. एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि नशे का व्यापार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की पिछले कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी.
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना रामराज पुलिस की एक टीम गठित कर नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था. इसी दौरान थाना रामराज पुलिस को सूचना मिली कि नशीला पदार्थ से भरा एक ट्रक मुजफ्फरनगर पहुंच रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना रामराज पुलिस ने 3 आरोपियों सहित 838 किलो डोडा पोस्त, 4 सौ ट्यूबलर इनवर्टर बैटरी और एक ट्रक बरामद किया है. पकड़े डोडे की कीमत करीब 1 करोड़ आंकी गई है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एस्पी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह झारखंड से सस्ते दामों में डोडा खरीद कर मिदनापुर पश्चिम बंगाल में स्टोर कर लेते थे. इसके बाद लोगों की मांग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों के होटल, ढाबों, परचून आदि दुकानों पर भेज देते थे. आरोपी द्वारा बरेली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली सहित आसपास के अन्य जनपदों एवं राज्य में डोडा की सप्लाई की जा रही थी. जिसमें यह नशे के व्यापारी चार सौ बैटरी में डोडा भरकर सप्लाई करने के लिए ला रहे थे.