ETV Bharat / state

Sachin Jain Murder Case में सबूत के अभाव में चार आरोपी बरी, एक की हो गई थी मौत - सचिन जैन हत्याकांड

Sachin Jain Murder Case : मुजफ्फरनगर में 2004 में हुए सचिन जैन व्यापारी हत्याकांड में सबूत के अभाव में चार आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है.

थी मौत
थी मौतथी मौत
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:20 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में 24 जनवरी 2004 को थाना नई मंडी इलाके में एक व्यापारी सचिन जैन की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी कपिल, कटार सिंह, धर्मपाल व रोहित को शुक्रवार को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट नंबर 7 शक्ति सिंह की अदालत में चली थी.

बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने बताया कि 24 जनवरी 2004 को व्यापारी सचिन जैन की थाना नई मंडी इलाके में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. अपहरण और हत्या के इस मामले में सचिन जैन के पिता प्रदीप जैन ने पांच आरोपियों कपिल, कटार सिंह, धर्मपाल, रोहित और राजू को आरोपी बनाकर 25 जनवरी 2004 को हत्या का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे सात शक्ति सिंह की अदालत में चली. सचिन जैन के पिता प्रदीप जैन का आरोप था कि उसका बेटा अपनी कार से 24 जनवरी 2004 को घर से निकला था.

इसके बाद इन पांचों ने कार सहित उसका अपहरण कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस सचिन जैन का शव बरामद नहीं कर पाई थी. इसमें सुनवाई के दौरान एक आरोपी राजू की मौत भी हो चुकी है. इसमें सचिन जैन के भाई अमित जैन व तत्कालीन न्यायिक अधिकारी के बीच मामले के निर्णय को लेकर हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में शिकायत होने के बाद मामले की सुनवाई कर रहे तत्कालीन एडीजे को निलंबित कर दिया गया था. वहीं, शुक्रवार को सबूत के अभाव में आरोपीयों को बरी कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगरः जनपद में 24 जनवरी 2004 को थाना नई मंडी इलाके में एक व्यापारी सचिन जैन की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी कपिल, कटार सिंह, धर्मपाल व रोहित को शुक्रवार को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट नंबर 7 शक्ति सिंह की अदालत में चली थी.

बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने बताया कि 24 जनवरी 2004 को व्यापारी सचिन जैन की थाना नई मंडी इलाके में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. अपहरण और हत्या के इस मामले में सचिन जैन के पिता प्रदीप जैन ने पांच आरोपियों कपिल, कटार सिंह, धर्मपाल, रोहित और राजू को आरोपी बनाकर 25 जनवरी 2004 को हत्या का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे सात शक्ति सिंह की अदालत में चली. सचिन जैन के पिता प्रदीप जैन का आरोप था कि उसका बेटा अपनी कार से 24 जनवरी 2004 को घर से निकला था.

इसके बाद इन पांचों ने कार सहित उसका अपहरण कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस सचिन जैन का शव बरामद नहीं कर पाई थी. इसमें सुनवाई के दौरान एक आरोपी राजू की मौत भी हो चुकी है. इसमें सचिन जैन के भाई अमित जैन व तत्कालीन न्यायिक अधिकारी के बीच मामले के निर्णय को लेकर हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में शिकायत होने के बाद मामले की सुनवाई कर रहे तत्कालीन एडीजे को निलंबित कर दिया गया था. वहीं, शुक्रवार को सबूत के अभाव में आरोपीयों को बरी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur liquor Smuggler: कंटेनर में लदी 50 लाख की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- MLA Irfan Solanki और उनके गुर्गों की करोड़ों की अवैध संपत्तियां चिह्नित, कार्रवाई के लिए पोस्टर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.