मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की क्राइम सिटी के नाम से मशहूर मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गाड़ी से 15 लाख रुपए की चोरी का मामले का 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. प्रेस वार्ता करके एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि रामपुर तिराहे पर एक दिन पूर्व 15 लाख रुपए से भरा बैग चोर चुरा ले गए थे.
पीड़ित गुरु वचन ने थाना छपार पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया और चोरी किए हुए पैसे की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी किए पैसों को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित गुरु वचन के दोस्त दीपक ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर चोरी की थी. क्योंकि गुरु वचन गाड़ी चलाना नहीं जानता था तो उसने अपने दोस्त दीपक को फोन किया जो गाड़ी चलाना जानता था. वह उसे लेकर दिल्ली के चांदनी चौक गया और वहां से 15 लाख रुपए लेकर जैसे ही वापस लौट रहा था तभी दीपक ने अपने दोस्तों से पैसे चुराने की योजना बनाई.
साथ ही अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन देता रहा. जैसे ही वह रामपुर तिराहे पर रुके वहां से 15 लाख रुपए जो एक बैग में कैश रखे थे उसके साथी लेकर वहां से फरार हो गए थे. मामले का थाना छपार पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि चोरों के पास से 13.77 लाख रुपये बरामद कर लिए गए है. जबकि 1.30 हजार रुपए अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं. जो आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.