मुजफ्फरनगर : खतौली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार शाम को हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी.
कानपुर हादसे के बाद यूपी पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने में जुट गई हैं. मुजफ्फरनगर में खतौली पुलिस लगातार चेकिंग कर बदमाशों को पकड़ रही है. शुक्रवार शाम को होली चौक पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में टॉप 10 का अपराधी गौरव उर्फ गौरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला देवीदास व उसके साथी सोनू उर्फ मयूर पुत्र विनोद निवासी देवीदास मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
इस बारे में सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव उर्फ गौरा खतौली थाने का गैंगस्टर अपराधी है. जिस पर थाने में हत्या लूट और पुलिस के साथ मारपीट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी देवीदास मोहल्ले में शराब की तस्करी भी करता था. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. फिलहाल पुलिस आरोपी के गैंग में शामिल अन्य लोगों का जांच कर रही है.