मुजफ्फरनगर: नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल को परिवार सहित होम क्वारंटाइन किया गया है. किदवई नगर की फातिमा मस्जिद में ठहरे दिल्ली के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नगर पालिका अध्यक्ष व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को 26 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. इसके लिए उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी अंजू अग्रवाल को घर के बाहर घूमते देखा गया.
दरअसल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल 3 दिन पहले किदवई नगर को सैनिटाइज कराने गई थीं. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन अंजू अग्रवाल लॉकडाउन का उल्लंघन करते घर के बाहर घूमते देखी गई हैं.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां