ETV Bharat / state

हाईवे पर कम किराए का झांसा देकर यात्रियों का सामान पार करने वाले पांच आरोपी हत्थे चढ़े - गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी

मुजफ्फरनगर में हाईवे पर यात्रियों को कम किराए में गाड़ी में बैठाकर सामान लूटने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरनगर में यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:28 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में हाईवे पर यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यात्रियों के सामानों से चुराए गए लाखों रुपयों को भी बरामद किया है.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था जो हाईवे अथवा अन्य सड़कों पर यात्रियों को बैठाकर उनका सामान गाड़ी से चोरी कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान चलाया गया था. इसके बाद 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. ये आरोपी हाईवे अथवा किसी अन्य सड़क पर यात्रियों को कम किराए में गंतव्य तक पहुंचाने का लालच देकर गाड़ी में बैठा लेते थे. इसके बाद किसी सूनसान स्थान पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर यात्रियों को गाड़ी से नीचे उतार देते थे. इससे पहले ईको कार की डिक्की में पहले से बैठा एक बदमाश यात्रियों का कीमती सामान और नगदी उनके बैग को काटकर निकाल लेता था इसके बाद कटे बैग को फिर से चिपका दिया जाता था.

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार के निर्देशन में चेकिंग के दौरान पचेंडा पुलिया के पास से यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले 5 बदमाशों को दबोच लिया गया. ये आरोपी विजय, नीरज, शुभम, सुमन और शशि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक ईको गाड़ी और 1 लाख 52 हजार रूपये नगद भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

मुजफ्फरनगरः जनपद में हाईवे पर यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यात्रियों के सामानों से चुराए गए लाखों रुपयों को भी बरामद किया है.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था जो हाईवे अथवा अन्य सड़कों पर यात्रियों को बैठाकर उनका सामान गाड़ी से चोरी कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान चलाया गया था. इसके बाद 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. ये आरोपी हाईवे अथवा किसी अन्य सड़क पर यात्रियों को कम किराए में गंतव्य तक पहुंचाने का लालच देकर गाड़ी में बैठा लेते थे. इसके बाद किसी सूनसान स्थान पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर यात्रियों को गाड़ी से नीचे उतार देते थे. इससे पहले ईको कार की डिक्की में पहले से बैठा एक बदमाश यात्रियों का कीमती सामान और नगदी उनके बैग को काटकर निकाल लेता था इसके बाद कटे बैग को फिर से चिपका दिया जाता था.

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार के निर्देशन में चेकिंग के दौरान पचेंडा पुलिया के पास से यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले 5 बदमाशों को दबोच लिया गया. ये आरोपी विजय, नीरज, शुभम, सुमन और शशि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक ईको गाड़ी और 1 लाख 52 हजार रूपये नगद भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.