मुजफ्फरनगरः जनपद के चरथावल कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों पर अचानक छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना कागजों के चल रहे सहारा नर्सिंग होम और महक नर्सिंग होम को सील कर दिया . स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से फर्जी डॉक्टरों और नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया.
बता दें कि चरथावल में अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कस्बे में चलाए गए फर्जी डॉक्टर और अस्पतालों के खिलाफ अभियान से फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चरथावल कस्बे में शिकायतों के आधार पर 6 अस्पतालों में छापेमारी की. दो फर्जी नर्सिंग होम बिना कागजों के आधार पर चलते पाए गए. जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 16 लोग कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ विभाग में हड़कंप