मुजफ्फरनगर: जिले के गन्ना विकास परिषद रोहाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वी चरथावल में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के अन्तर्गत प्लाट प्रदर्शन एवं जिला योजना के अन्तर्गत आधार पौधशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय कृषकों से फीडबैक लिया गया तो उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें अत्यधिक लाभ मिल रहा है. सहफसली खेती से जहां एक ओर उत्पादन में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी.
बता दें कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को गन्ना विकास परिषद रोहाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वी चरथावल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के अन्तर्गत प्लाट प्रदर्शन एवं जिला योजना के अन्तर्गत आधार पौधशाला का निरीक्षण किया. एनएफएसएम के अन्तर्गत सुगनचन्द पुत्र नन्दन सिंह के प्लाट में गन्ने के साथ चना बोया गया है और जिला योजना के अन्तर्गत संदीप कुमार द्वारा बसंत कालीन आधार पौधशाला स्थापित कराई गई है.
निरीक्षण के समय कृषकों से फीडबैक लिया गया तो उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें अत्यधिक लाभ मिल रहा है. सहफसली खेती से जहां एक ओर उत्पादन में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी. एनएफएसएम के अन्तर्गत कृषकों द्वारा सहफसली खेती करने पर अंकन रुपये आठ हजार प्रति हेक्टेयर और जिला योजना के अन्तर्गत आधार पौधशाला स्थापित कर बीज वितरण करने पर रुपये 50 प्रति क्विंटल कृषकों को देय है.