मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर डीएसओ को शुक्रवार को सहारनपुर पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 13(1) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई. बता दें कि मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व अवैध पेट्रोल पंप के संचालन को लेकर बीके शुक्ला की गिरफ्तारी हुई है.
आपको बताते चले कि करीब एक वर्ष पूर्व भोपा थाना क्षेत्र में सहारनपुर क्राइम ब्रांच के द्वारा अवैध पेट्रोल पंप चलता पकड़ा गया था, जिसमें सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें भोपा क्षेत्र में अवैध पेट्रोल पंप चलाने हेतु हर महीने 30 हजार रुपए दिए जाते थे. जिसके बाद हुई पड़ताल में डीएसओ लिप्त पाए गए. सहारनपुर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए देर रात डीएसओ को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास
कोर्ट में पेश होगा डीएसओ
सहारनपुर पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम डीएसओ बीके शुक्ला को मुजफ्फरनगर स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे सहारनपुर ले आई है. बीके शुक्ला पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसे शनिवार को यानी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप