ETV Bharat / state

फेल हुए योगी के दावे, मुजफ्फरनगर में गोवंश को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुत्ते के मृत गोवंश को नोच-नोचकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिलहाल प्रशासन ने मामले पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गोवंश की दुर्दशा.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:51 PM IST

मुजफ्फरनगर: गो संरक्षण में लापरवाही के चलते पिछले दिनों सीएम योगी ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई थी. बावजूद इसके जिले के अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. इसीलिए जिले में लगातार गोवंशों की दुर्दशा की तस्वीर सामने आ रही है.

घटना का वीडियो वायरल:
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील के भोपा गांव का है. यहां अस्थायी गोशाला में गोवंश को कुत्ते के नोच-नोच कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा.

गोवंश की दुर्दशा.

नहीं हो रही गोवंशों की देखभाल
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बनी अस्थाई गोशाला में गोवंशों की कोई भी देखभाल नहीं करता है. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

लापरवाहों पर हो कार्रवाई:
ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधान की सेक्रेटरी और V.D.O की लापरवाही है. करीब 2 महीने से गोशाला चल रही है. सब बोल देते हैं कि पैसा नहीं आ रहा है. यहां आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके शवों को कुत्ते नोंचते रहते हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं. फिलहाल ग्रामीण, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और V.D.O के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मामले की हो रही है जांच:
एडीएम अमित कुमार ने बताया गोवंश की मृत्यु के बाद उसे कुत्ते के नोच-नोच कर खाने की शिकायत मिली थी. जब हम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था. ग्रामीणों को समझाकर शान्त कराया गया. जांच के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर: गो संरक्षण में लापरवाही के चलते पिछले दिनों सीएम योगी ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई थी. बावजूद इसके जिले के अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. इसीलिए जिले में लगातार गोवंशों की दुर्दशा की तस्वीर सामने आ रही है.

घटना का वीडियो वायरल:
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील के भोपा गांव का है. यहां अस्थायी गोशाला में गोवंश को कुत्ते के नोच-नोच कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा.

गोवंश की दुर्दशा.

नहीं हो रही गोवंशों की देखभाल
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बनी अस्थाई गोशाला में गोवंशों की कोई भी देखभाल नहीं करता है. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

लापरवाहों पर हो कार्रवाई:
ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधान की सेक्रेटरी और V.D.O की लापरवाही है. करीब 2 महीने से गोशाला चल रही है. सब बोल देते हैं कि पैसा नहीं आ रहा है. यहां आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके शवों को कुत्ते नोंचते रहते हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं. फिलहाल ग्रामीण, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और V.D.O के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मामले की हो रही है जांच:
एडीएम अमित कुमार ने बताया गोवंश की मृत्यु के बाद उसे कुत्ते के नोच-नोच कर खाने की शिकायत मिली थी. जब हम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था. ग्रामीणों को समझाकर शान्त कराया गया. जांच के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गौवंश की दुर्दशा
DATE=24-07-2019

ANCHOR=मुज़फ्फरनगर गौ संरक्षण में लापरवाही के चलते पिछले दिनों एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का शिकार होना पड़ा था ।लेकिन बड़े अधिकारियों पर हुई कार्यवाही के बाद भी मुज़फ्फरनगर के अधिकारी कोई सबक नही ले रहे है और लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से गौवंशो की दुर्दशा की तस्वीर सामने आती है जिसमे आज भी एक अस्थायी गौशाला में एक गौवंश को कुत्ते के नोच नोच कर खाने का वीडियो वायरल हुआ ।अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर जानकारी ली तो ग्रामीणों के रोष का शिकार होना पड़ा ।ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव का सेकेट्री ई। गौवंशो की कोई देखभाल नहींकरते ।अधिकारियों ने ग्रामनो को समझाबुझाकर मामला शांत कराया और गौवंश को वहां से हटाकर दबवाने के लिए भेजा साथ ही लापरवाह कर्मचारी पर कार्यवाही का आशावशन दिया ।

VO=दरअसल मामला जानसठ तहसील के गाँव भोपा का है जहाँ शासन द्वारा आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गांव में अस्थाई गौशाला बनाई हुई है।जिसका एक वीडियो आज शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे कुत्ता गौवंश को नोच नोच कर खा रहा था ।वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया जहां सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो वही एसडीएम जानसठ भी मौके पर ही पहुँच गए ।लगातार हो रही गौशाला में लापरवाही के चलते ग्रामीणों में रोष था ।ग्रामीणों का आरोप था कि गौशाला में रहने वाले पशुओं का सही से खाना पीना नही हो पा रहा है ।ग्रामीणों ने सेकेट्री पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की।वही अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और जल्द कार्यवाही का आश्वाशन दिया ।वही उस गौवंश की दबवा दिया है ।

Body:ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधान की सिकट्री की ओर बीडियो की लापरवाही है पिछले डेढ़ 2 महीने से गौशाला चल रही है यह सब बोल देते हैं कि पैसा नहीं आ रहा है और पैसा आ रहा है इन सब पर और व्यवस्था कुछ नहीं है यहां पर दो बछड़े मर गए परसो तरसो एक गाय मरी है अभी परले दिन एक गाय और मरी है एक दिन एक गाय और मरी है लेकिन यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है दो बछड़े मरे गए थे कुत्तों ने उनको खा लिया था कुत्तों ने उनको नोच लिया था यहां पर कोई चौकीदार नहीं था ना चारा व्यवस्था यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है और बीडियो के अगर पास जाते हैं तो वह कह देते हैं मैं जांच नहीं कर सकता हूं मेरे हाथ में नहीं है सब मिले हुए हैं इस मामले में पानी में कीड़े हुए हैं घास में कीड़े हुए हैं चारा में कीड़े पड़ रहे हैं और यह बोलते हैं कि यहां पर कोई चौकीदार नहीं कोई व्यवस्था नहीं सरकार जो काम कर रही है उस पर चल रही पैसा भी आ रहा है है लेकिन नीचे के कर्मचारी अधिकारियों और प्रधान और सचिव यह लोग इस व्यवस्था में सहयोग नहीं कर रहे हैं सरकार का यहा भेज रहे हैं काम करने से सबसे बड़ी खराब व्यवस्था यह है प्रधान के सिकट्री के और बीडियो के इनके खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं होने की हम लोग यहां से जाएंगे नहीं पिछला जो उन्होंने घटनाक्रम घटा है जब तक उन पर जांच नही होगी हम यह से जाऐंगे नही आगे की व्यवस्था हम एस डी एम साहब से अपने आप ले लेंगे
BYTE=ग्रामीण
Conclusion:
एडीएम अमित कुमार ने बताया कि ग्राम भोपा में एक शिकायत आई थी कि वहां पर गो वंश की मृत्यु हो गई है तो उनको कुत्तों ने खाया हुआ है और यह शिकायत मिली थी कि सुबह तो एसडीएम जानसठ मौके पर गए थे वहां पर गांव वालों ने सचिव के खिलाफ काफी आक्रोश था।मात्र 13 पशु होने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिला अधिकारी महोदय ने अभी प्रधान और सचिव दोनों को बुलाया हुआ है और उसमें गंभीर कार्यवाही की जाएगी उसमें मात्र 13 पशुओं के लिए भी जो है सरकार चारा का पैसा दे रही है शासन में भी इसमें प्राथमिकता में रखा हुआ है। सचिव की गलती हुई तो सचिव को सस्पेंड होंगे और प्रधान के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी जिला अफहिकारी महोदय ने अभी उनको बुलाया हुआ है तो उसमें व्यक्तिगत रूप से संज्ञान में लिया जाएगा यह शासन की प्राथमिकता है हम लोग लगातार लगे हुए हैं हम लोग लगातार लगे हुए हैं क्योंकि इसमें गलती है जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिकता से लिया हुआ है जिलाधिकारी महोदय ने भी इस को प्राथमिकता से लिया हुआ है संज्ञान जैसे ही मिला है प्रधान और सेक्रेटरी को भी यहां पर अपने कार्यालय पर बुलाया हुआ है इसमें अवश्य गंभीर कार्यवाही होगी इस मामले में बिल्कुल कार्यवाही होगी पूरे गांव में सचिव के खिलाफ आक्रोश है कि सचिव साहब कोई काम नहीं करते हैं और पशुओं की सुरक्षा नहीं करते हैं चारा भी खराब था तो इसमें तत्काल कार्यवाही होगी

BYTE =अमित कुमार( ए डी एम प्रशासन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.