मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के कारण सामान्य मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सामान्य रोगियों को इलाज देने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. इसके लिए चिकित्सकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं. इस व्यवस्था से मरीज टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं
रोगी घर पर रहकर ले सकेंगे परामर्श
जिला प्रशासन ने घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभ लेने की जनपद वासियों से अपील की है. परामर्श का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रखा गया है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए टेलीमेडिसिन सेवा की व्यवस्था की गई है. इसमें जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सक सामान्य रोगियों को टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए सीएओ ने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है.
डीएम की अपील, घर से बाहर न निकलें लोग
डीएम ने बताया कि चिकित्सकों से दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है. वहीं डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के तहत जारी लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें.
इन नंबरों पर चिकित्सकों से किया जा सकता है संपर्क
डॉ.अजय कुमार- 7906415030
डॉ.अर्जन सिंह- 7451035593
डॉ.अशोेक- 9634092037
डॉ.अवनीश, -9412807556
डॉ. महक -7417883583
डॉ. एन0पी0 सिंह- 9634224242
डॉ. पूनम- 8755327494
डॉ.वी0के0 जैन-9412742313
डॉ. राजेश डावरे- 9412230799
डॉ. विक्रान्त- 9125450572
डॉ. सतीश कुमार -9012283376