ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पड़ोसी ने किसान को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार - किसान की हत्या

मुजफ्फरनगर में एक किसान की उसके पड़ोसी ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Murder In Muzaffarnagar
Murder In Muzaffarnagar
author img

By

Published : May 11, 2023, 2:06 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बुधवार की एक किसान की हत्या कर दी. आरोप है कि पड़ोसी ने किसान पर सोते समय फावड़े से हमला कर दिया और उससे एक के बाद एक कई वार करके मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का आरोप है कि किसान राजवीर पाल (55) पुत्र नकली अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था. देर रात पड़ोस के चकित ने राजवीर पर सोते समय फावड़े से वार कर दिया और तब तक वार करता रहा जब तक कि राजवीर की मौत नहीं हो गई. हत्या कर चकित मौके से फरार हो गया. वहीं, इस मामले में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांव इलाहाबास में किसान राजवीर की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की गई है. परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने किसान के घर में घटनास्थल के आसपास जाकर जांच शुरू की है.

एसपी के अनुसार, राजवीर की पत्नी सुदेश देवी ने बताया कि चकित उर्फ अंकित पुत्र जयविन्दर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. राजवीर के परिवार में दो पुत्र और उसकी पत्नी सुदेश देवी हैं. पुलिस पूछताछ में चकित को नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लापता किशोर का शव यमुना नदी के किनारे मिला, पिता ने लगाया प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगरः जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बुधवार की एक किसान की हत्या कर दी. आरोप है कि पड़ोसी ने किसान पर सोते समय फावड़े से हमला कर दिया और उससे एक के बाद एक कई वार करके मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का आरोप है कि किसान राजवीर पाल (55) पुत्र नकली अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था. देर रात पड़ोस के चकित ने राजवीर पर सोते समय फावड़े से वार कर दिया और तब तक वार करता रहा जब तक कि राजवीर की मौत नहीं हो गई. हत्या कर चकित मौके से फरार हो गया. वहीं, इस मामले में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांव इलाहाबास में किसान राजवीर की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की गई है. परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने किसान के घर में घटनास्थल के आसपास जाकर जांच शुरू की है.

एसपी के अनुसार, राजवीर की पत्नी सुदेश देवी ने बताया कि चकित उर्फ अंकित पुत्र जयविन्दर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. राजवीर के परिवार में दो पुत्र और उसकी पत्नी सुदेश देवी हैं. पुलिस पूछताछ में चकित को नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लापता किशोर का शव यमुना नदी के किनारे मिला, पिता ने लगाया प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.