मुजफ्फरनगरः जिले में सोमवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने घर घुसकर अंधाधुध फायरिंग कर दी. जिसमें पीड़िता के 3 चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए है. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दो की हालत नाजुक देखकर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का आरोप था कि कुछ शोहदे उसके साथ कई दिन से छेड़छाड़ कर रहे थे. इस मामले में युवती ने पुलिस में शिकायत भी की थी. युवती ने शिकायत में बताया था कि आठ अक्टूबर को जब वह डेयरी से दूध लेकर लौट रही थी तो उसके पड़ौसी नावेज पुत्र शौकत और आशु मोहम्मद अली ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती का विरोध करने पर आरोपियों ने उसका पीछा किया. युवती का ये भी आरोप है कि पुलिस से इसकी शिकायत करने पर आरोपित नावेज के बड़े भाई सहराज ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में रविवार को 3 आरोपियों के पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना की शिकायत करने पर आरोपियों ने सोमवार सुबह उनके घर पर चढ़ाई कर दी. आरोपियों ने घर को घेर लिया और बाहर से ताला लगा दिया. ताकि वह वहां से भाग न पाए. इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसके 3 चाचा नौशाद, सद्दाम और रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़िता ने बताया कि उसके चाचा नौशाद के सिर में गोली लगी. और दूसरे चाचा सद्दाम की आंख में गोली लगी. वहीं उसके तीसरे चाचा रिजवान के कमर में गोली लगी. गंभीर अवस्था में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से नौशाद और सद्दाम की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं आई है. मौखिक रूप से आरोपियों के नाम बताए गए थे. उनके आधार पर चार लोगों आशु, नावेज, शहराज और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़