मुजफ्फरनगर: घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का बच्चा अचानक लापता हो गया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को टिहरी फैक्ट्री के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली.
बता दें कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव धंधेड़ा निवासी आकाशदीप मजदूरी करता है. 30 मार्च की शाम को उसका ढाई साल का इकलौता बेटा अवी घर के बाहर खेल रहा था. उस समय आकाशदीप भी वहां पर मौजूद था. इस दौरान अचानक अवी खेलते-खेलते लापता हो गया. काफी तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला था. इसके बाद सिखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सिखेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अवी की तलाश शुरू की.
सिखेड़ा थाना पुलिस ने लापता अवी को 24 घंटे में शनिवार सुबह घर से चार किमी दूर स्थित टिहरी फैक्ट्री के पास से बरामद कर लिया. आकाशदीप ने बताया कि खेतों पर काम कर रहे लोगों को अवी के रोने की आवाज सुनाई दी. इसकी जानकारी उन लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चा बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. करीब 24 घंटे से भूखा-प्यासा रहने के कारण अवी का स्वास्थ बिगड़ गया था. उसे जानसठ रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में मासूम के अपहरण का मामला, आरोपियों को उम्रकैद की सजा