मुजफ्फरनगर: बाइक सवार तीन बदमाशों ने थाने से 500 मीटर दूर स्थित दुकान पर बैठे किशोर को बंधक बनाते हुए दुकान के पीछे बने मकान से लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में भी भय बना हुआ है.
कस्बा बुढाना के कांधला रोड पर स्थित कॉरपोरेशन बैंक के पास सरफराज उर्फ राजू सैफी की दुकान है. दुकान के पीछे ही उनका मकान बना हुआ है. शुक्रवार को करीब 1:30 बजे दिन में सरफराज उर्फ राजू सैफी अपनी दुकान पर बैठे थे. उनकी पत्नी कहीं पर गई हुई थी. सरफराज पास में ही खाना खाने के लिए अपनी बहन के घर पर दुकान पर अपने 11 साल के भांजे आरिश को बिठाकर चले गए. इसी दौरान बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने बच्चे को अंदर ले जाकर पहले उसके साथ मारपीट की. फिर बंधक बनाकर बच्चे से अंदर के कमरे की चाबी ले ली.
घर में घुसकर बदमाशों ने सेफ, अलमारी से सोने चांदी के कीमती आभूषण और 35 हजार रुपये की नकदी चुरा ली. इस दौरान एक बदमाश नीचे खड़े होकर निगरानी कर रहा था. बदमाशों के जाने के बाद बच्चे ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गये. नजारा देख किसी पड़ोसी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही बुढ़ाना कोतवाली के उप निरीक्षक जयवीर सिंह व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से बात करके कॉरपोरेशन बैंक, नगर पंचायत, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित सभी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
हालांकि पुलिस बदमाशों की छानबीन कर रही है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आसपास के दुकानदारों में भी भय बना हुआ है.