मुज़फ्फरनगर : पुरकाज़ी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में दो दिन पूर्व 15 वर्षीय एक नाबालिग युवती के साथ पड़ोसी गांव के एक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत युवती का मेडिकल कराते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस मामले में आरोपी युवक ने भी ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसका पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें : अब तो एंबुलेंस को 'हाईजैक' करने लगे लोग, इस चक्कर में दो मरीजों की जान गई
युवक का पुलिस अभिरक्षा में चल रहा इलाज
इस मामले में पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि 20 अप्रैल की रात दस बजे जब उसकी आंख खुली तो उसकी नाबालिग बेटी घर से ग़ायब थी. इसके बाद जब युवती की तलाश की गई तो पीड़ित युवती गांव के चौराहे पर बदहवास हालत में मिली. युवती से परिजनों के पूछे जानने पर युवती ने आप बीती बताई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने अगले दिन थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक नाबालिक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद आरोपी युवक ने भी ज़हर का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसका उपचार जारी है.