मुजफ्फरनगरः जनपद में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर ने पड़ोस में रहने वाली पांच साल की बच्ची को जंगल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र (Khatauli Kotwali Area) स्थित एक कॉलोनी का है जहां पीड़ित बच्ची के परिजन पड़ोस में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां देर रात एक 14 वर्षीय किशोर पड़ोस के घर की छत पर सो रही एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची को जबरन छत से उठाकर पास के जंगल में ले गया. वहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गया. परिजन जब घर पहुंचे तो बच्ची नहीं मिली. काफी तलाश के बाद बच्ची पास के जंगल में खून से लथपथ बदहवास हालत में मिली. परिजनों के पूछने पर मासूम बच्ची ने पूरी घटना बताई.
यह भी पढ़ें-हमीरपुर सिटी फॉरेस्ट मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर के विरुद्ध धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. परिजनों की तहरीर के आधार पर और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.