मुजफ्फरनगर: कपिल देव अग्रवाल किसानों को कम्बल वितरण करने मंडी समिति के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान ऑफिस में बाबू के कमरे में बिजली का हीटर चलते देखकर मंत्री को गुस्सा आ गया. कमरे में उस वक्त कोई नहीं था और वहां बिजली का हीटर चल रहा था. मंत्री ने इसे बिजली का दुरुपयोग माना और संबंधित बाबू को बुलकार उसे फटकार लगायी.
बाबू को लगाई जमकर फटकार
- योगी सरकार ठंड को देखते हुए हर गरीब वर्ग लोगों के लिए ठंड से बचने का साधन भेजने का वादा निभा रही है.
- ठंड से बचाव के लिए चाहे कंबल हो या फिर अलाव की व्यवस्था, इसको लेकर जिला प्रशासन तत्पर नजर आ रहा है.
- बुधवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मंडी समिति में किसानों को कम्बल वितरण करने पहुंचे थे.
- कंबल वितरण के बाद मंत्री जी मंडी समिति के दफ्तरों का निरीक्षण करने लगे.
- मंत्री जी जैसे ही बाबू के रूम में पहुंचे तो देखा कि बाबू की गैर मौजूदगी में हीटर चल रहा था.
- हीटर जलता देख कपिल देव का पारा चढ़ गया और उन्होंने बाबू को मौके पर बुला कर जमकर फटकार लगाई.
- इस संबंध में राज्यमंत्री कपिल देव का कहना है कि क्या वह अपने घर पर भी इसी तरह बिजली का दुरूपयोग करते हैं.
- इस तरह से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किसी को नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: शिवसेना ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, जमकर की नारेबाजी