मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पाल धर्मशाला पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया. मंत्री के हाथों से कंबल पाकर जरूरतमंदों खुश नजर आए.
अखिलेश सरकार पर साधा निशाना
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की कई योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के बीच रखा और अपनी सरकार के कसीदे कढ़े. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे, तब भरी ठंड में सुबह चार बजे उठकर गैस लेने के लिए गोदाम पर जाना पड़ता था और कई-कई घंटे तक लाइन में लगना पड़ता था. बिजली भी 6 या 7 घंटे ही उपलब्ध रहती थी, जिससे लोग गर्मी में परेशान रहते थे. स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने कहा योगी सरकार में अब तक 90 फीसदी सड़कें अच्छी बन चुकी हैं. बाकी बनने जा रही हैं. प्रदेश भर में 24 घंटे बिजली आ रही है और गैस भी घर घर-पहुंच रही है.
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा जनता को खुशहाल बनाने के लिए बिजली, पानी, विधवा पेंशन, लोन, मकान, काशीराम आवास रोजगार के लिए लोन योगी सरकार काम कर रही है.