मुजफ्फरनगर: जिले में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर 21 अगस्त को नोएडा में होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. नोएडा में होने वाली इस पंचायत को सफल बनाने के लिए त्यागी समाज के लोग गांव-गांव में जाकर लोगों को पंचायत में जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
मुजफ्फरनगर में त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी के निर्देशन में समाज के दर्जनों लोग गांव-गांव में जाकर त्यागी समाज के बीच बड़ी बड़ी मीटिंग कर रहे हैं. नोएडा की इस पंचायत को लेकर आज भी मुजफ्फरनगर के दर्जनों गांवों में त्यागी समाज के लोगों ने जागरूक किया गया. त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि त्यागी समाज के लोगों की पंचायत में श्रीकांत के मामले में दोषी परिवार को टॉर्चर करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, बीजेपी सांसद महेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पर मुकदमा दर्ज कर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में गैंगस्टर, इनामी और माफियाओं की तरह हुई कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें:बागपत में त्यागी समाज ने प्रदर्शन कर श्रीकांत त्यागी को रिहा करने की मांग उठाई
त्यागी समाज की होने वाली नोएडा में 21 अगस्त की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों ने खुलकर समर्थन मिल गया है. इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जगह जगह त्यागी समाज के लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि हमारी भूल कमल का फूल, बाय काट बीजेपी है.
यह भी पढ़ें:श्रीकांत त्यागी प्रकरण: त्यागी समाज बोला, श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में रखना गलत