मुजफ्फरनगरः जिले के पुरकाजी में सीओ सदर कुलदीप सिंह ने रमजान त्योहार के मद्देनजर कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी से रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने गणमान्य लोगों की समस्याएं जानीं.
शांति समिति की बैठक में सीओ सदर कुलदीप सिंह ने कहा कि, इस बार कोरोना वायरस के चलते कोई भी व्यक्ति मस्जिदों में जाकर नमाज न पढ़े. सभी लोग अपने-अपने घरो में ही रहकर नमाज पढे़ं. साथ ही घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.