मुजफ्फरनगर: जिले में बुधवार को शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा पहुंचे. इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने सरकार पर निर्दोषों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा जुल्म हुआ है.
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- सबसे पहले यह डेलीगेशन मौलाना असद रजा के आवास पर पहुंचा.
- यहां उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के शिकार लोगों के बारे में जाना.
- इसके बाद यह डेलीगेशन उपद्रव के दौरान मारे गए नूरा के घर पहुंचा.
- इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ किए.
- उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद पहली बार ऐसा जुल्म हुआ है.
- इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देने की बात कही.
ये भी पढ़ें- CAA प्रदर्शन में घायल मौलाना से मिलने डेलिगेशन के साथ पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद
कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा मीडिया से बातचीत की.
- उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है.
- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान सबसे ऊपर है.
- संविधान तोड़कर कोई भी कार्य करेगा. वह चाहे जो हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
- यहां के लोगों को इतना डरा रखा है कि वह पुलिस के खिलाफ शिकायत करने को भी तैयार नहीं है.
- जो भी पुलिस ऑफिसर दोषी होंगे. उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे.