ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर की चार फैक्ट्री सील

मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रदूषण फैला रही चार स्टील फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.साथ ही विभाग की ओर से उद्योगों को प्रदूषण न फैलाने की चेतावनी भी दी गई है.

मुजफ्फरनगर में कई स्टील फैक्ट्री सील
मुजफ्फरनगर में कई स्टील फैक्ट्री सील
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 10:01 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैला रही चार फैक्ट्रियों को सील कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि ये फैक्ट्रियां हिण्डन नदी व काली नदी पश्चिमी में प्रदूषण फैला रही थीं. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है. साथ ही विभाग की ओर से उद्योगों को प्रदूषण न फैलाने की चेतावनी भी दी गई है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एडब्ल्यूएफ कलेक्शन, ग्राम शेरनगर, जानसठ रोड, एसके कलेक्शन ग्राम शेरनगर व चौधरी कलेक्शन ग्राम शेरनगर की डाइंग यूनिट्स अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. इस वजह से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन फैक्ट्रियों के बंदी का आदेश जारी किया था. इसी के अनुपालन में तीनों उद्योगों को क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में टीम ने सील करा दिया. वहीं, वहलना स्टील एण्ड एलॉयज प्रा.लि. ग्राम वहलना में प्रतिबंधित ईधन कोयला का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण फैलाए जाने पर उत्पादन बंद कराकर सील कर दिया गया.

इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने उद्योगों को निर्देश दिए हैं कि नदी और नालों में यदि कोई उद्योग गंदगी या प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कोई उद्योग अस्वीकृत ईधन का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्वीकृत ईंधन का ही इस्तेमाल उद्योगों को करना है. नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गर्म मसाले में मिलाई गधे की लीद, फैक्ट्री सील

मुजफ्फरनगर:जनपद में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैला रही चार फैक्ट्रियों को सील कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि ये फैक्ट्रियां हिण्डन नदी व काली नदी पश्चिमी में प्रदूषण फैला रही थीं. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है. साथ ही विभाग की ओर से उद्योगों को प्रदूषण न फैलाने की चेतावनी भी दी गई है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एडब्ल्यूएफ कलेक्शन, ग्राम शेरनगर, जानसठ रोड, एसके कलेक्शन ग्राम शेरनगर व चौधरी कलेक्शन ग्राम शेरनगर की डाइंग यूनिट्स अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. इस वजह से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन फैक्ट्रियों के बंदी का आदेश जारी किया था. इसी के अनुपालन में तीनों उद्योगों को क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में टीम ने सील करा दिया. वहीं, वहलना स्टील एण्ड एलॉयज प्रा.लि. ग्राम वहलना में प्रतिबंधित ईधन कोयला का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण फैलाए जाने पर उत्पादन बंद कराकर सील कर दिया गया.

इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने उद्योगों को निर्देश दिए हैं कि नदी और नालों में यदि कोई उद्योग गंदगी या प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कोई उद्योग अस्वीकृत ईधन का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्वीकृत ईंधन का ही इस्तेमाल उद्योगों को करना है. नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गर्म मसाले में मिलाई गधे की लीद, फैक्ट्री सील

Last Updated : Apr 30, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.