मुजफ्फरनगरः सिसौली में किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कई दलों के नेता जुटे. इस मौके पर सभी ने चौधरी साहब के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किसानों से आह्वान किया कि वे चौधरी साहब के दिखाए रास्ते पर चलें. कहा कि उन्होंने हमेशा जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया. अब उनकी अगली पीढ़ी इसके लिए संघर्ष कर रही है. उस दौर में पूरे देश के किसानों को आंदोलन के लिए एकजुट किया जब सोशल मीडिया, मीडिया और सोशल तकनीक नहीं हुआ करती थी. सिसौली की पावन भूमि पर आज इस अवसर पर आने का मुझे मौका मिला है. चौधरी साहब के व्यक्तिक्त, काम और जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है. दिल्ली में बुलडोजर चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की वसूली नीति है. बीजेपी वसूली करना चाहती है.
इसके अलावा दिग्विजय सिंह और दुष्यंत चौटाला भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मंच संचालन प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह मलिक ने किया. भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर पंडित योगेश शर्मा व जिलाध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री समेत भाकियू के कई पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप