मुजफ्फरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलौत गांव में ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि मृतक का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
दरअसल, रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलौत गांव में ढोल बजाने को लेकर संजय का अपने पड़ोस में रहने वाले निखिल से विवाद हो गया था. हालांकि तब किसी तरह लोगों ने मामला शांत करा दिया था. मंगलवार को निखिल ने अपने साथियों के साथ संजय के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने जमकर फायरिंग की, जिसमें एक गोली संजय को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.