मुजफ्फरनगर: जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलेडी निवासी एक युवक ने घर पर सो रहे अपने सास-ससुर और बहनोई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहनोई घायल हो गया. घायल बहनोई को हायर सेंटर रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबिक घायल बहनोई को हायर सेंटर रेफर किया.
जिले के स्योहारा नगर से सटे ग्राम चक महदूद सानी निवासी अब्दुल मलिक ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी थाना जानसठ के गांव भलेडी निवासी रिजवान से की थी. शादी के बाद से ही पत्नी अंजुम व पति रिजवान में विवाद चल रहा था. जिसके कारण अंजुम अपने पिता के घर गांव चक महदूद सानी में रह रही थी.
शनिवार की देर रात रिजवान अपने ससुराल आया और अपने ससुर-सास और बहनोई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहनोई घायल हो गया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अजय कुमार अग्रवाल व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी दामाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया और तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- ससुराल वालों को जिंदा जलाने वाला सिरफिरा दामाद गिरफ्तार