मुजफ्फरनगर: गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक वकील ने एक कपड़ा व्यापारी पर गाली-गलौज कर गोली चला दी. पुलिस ने वकील को हिरासत में लिया है. सिविल लाइन क्षेत्र (civil line area) के दक्षिण सिविल लाइन में कपड़ा व्यापारी मित्रसेन कथूरिया का एक खाली प्लॉट है, जिसमें वह अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं. शनिवार को मित्रसेन अपनी गाड़ी खड़ी करने उस प्लॉट पर गए. लेकिन प्लॉट की चाबी दुकान पर होने के कारण गाड़ी वकील आलोक त्यागी के मकान के सामने लगा दी. इस पर आलोक त्यागी ने एतराज किया. इस पर दोनों में कहासुनी हो गई. आलोक त्यागी ने उन्हें गाली गलौज देनी शुरू कर दी और अपनी लाइसेंसी राइफल निकाल लाए.
इसे भी पढ़ेंः अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी महिला, पिता-भाई के साथ मारपीट का है आरोप
मित्रसेन का आरोप है कि गुस्से में वकील ने गाली गलौज देने के बाद उन पर फायरिंग भी कर दी. इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है और वकील को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
आस-पास के लोगों ने बताया कि इस रिहायशी इलाके में कई कपड़े के गोदाम गए हैं, जहां से हर समय ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां कपड़े लेने और उतारने के लिए आती है. इससे जाम की स्थिति तो रहती है. साथ ही ट्रांसपोर्टो में आए दिन विवाद होते रहता है. साथ ही ट्रांसपोर्ट के नाम पर आने वाले वाहनों के चालक व परिचालकों ने भी गलत हरकतें भी की जाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप