मुजफ्फरनगर: जिले में डीएम कार्यालय पर सोमवार को कश्यप समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. लोगों ने कश्यप समाज पर दबंगों द्वारा हुए अत्याचार और उन पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मुजफ्फरनगर की कचहरी परिसर में स्थित डीएम कार्यालय पर सोमवार को कश्यप समाज की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार कश्यप के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं का खुलासा न होने और कश्यप समाज पर दबंगों के अत्याचार के चलते घरों से पलायन को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार कश्यप ने कहा कि आज कश्यप समाज को अपनी सुरक्षा के लिए यह आंदोलन करना पड़ रहा है. इससे पहले भी गांव गोयला निवासी कश्यप समाज के एक युवक की फैक्ट्री में जलने से हुई मौत के मामले में परिवार को इंसाफ नहीं मिल पाया. गांव लोहड्डा, मंडावली खादर में भी कश्यप समाज के साथ अत्याचार हुआ. पचेन्डा कला गांव की घटना में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही है. जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठ रहा है.
उन्होंने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शहर में बसाने के लिए भवन आवंटित किया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए.
बता दें कि गांव पचेन्डा कला में दबंगों द्वारा कश्यप परिवार की लड़की से छेड़छाड़ के बाद लड़की के परिवार के साथ मारपीट की गई. दबंगों द्वारा उन्हें इतना डराया गया कि इस परिवार को अपने घर और गांव से पलायन करना पड़ा. इसमें कश्यप समाज की कई महिला और पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हुए. इस घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार दहशत में हैं. वहीं पुलिस प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करने में विफल रही है.