मुजफ्फरनगर : सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. इस साल हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. दोनों लड़कियों ने 499 मार्क्स हासिल किए हैं. मुजफ्फरनगर की रहने वाली करिश्मा अरोड़ा की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स ने भी करिश्मा को बधाई दी है.
जानिए टॉपर करिश्मा से जुड़ी बातें
- मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं करिश्मा अरोड़ा.
- करिश्मा शुरुआत से ही पढ़ाई को लेकर थीं गंभीर.
- कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया पहला स्थान.
- कत्थक डांसर बनना चाहती हैं करिश्मा अरोड़ा.
- प्रिंसिपल चंचल सक्सेना ने कहा कि करिश्मा मेरी पोती जैसी है.
- करिश्मा के पिता भी रहे हैं प्रिंसिपल चंचल सक्सेना के स्टूडेंट.
करिश्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल टीचर्स और अपने माता-पिता के अलावा अपने सभी क्लासमेट को दिया है, जिन्होंने उसे पूरे साल सपोर्ट किया. वहीं दूसरी ओर स्कूल की छात्रा करिश्मा द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में टॉप किये जाने पर स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है.