मुजफ्फरनगरः मोरना चीनी मिल ( Morna China Mill) पर किसान सम्मेलन में पहुंचे जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) का क्षेत्रवासियों ने माला पहना कर स्वागत किया. इसके साथ ही राठी खाप के थांबेदार ( Rathi Khap Thanedar) ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे, चौधरी अजीत सिंह अमर रहे, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
शनिवार को मोरना चीनी मिल पर किसानो के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज के दौर में किसान के पास पैसा नहीं है. किसान की माली स्थिति खराब है. देश का मध्यमवर्ग कर्मचारी व मजदूर का भविष्य बीजेपी सरकार में अंधकार में है. नौजवान नशे की ओर जा रहा है. योगी सरकार ने बहुत ही बेतुका आदेश जारी कर किसानों के ट्रैक्टर पर पाबंदी लगा दी. आज इस किसान सम्मेलन की भीड़ देखकर किसानों ने योगी की गर्मी बढ़ा दी.
किसान ही मेरी धनतेरस की पूंजी है
जयंत चौधरी ने कहा कि कमजोरों का साथ देना हमारी फितरत व परंपरा है. किशोर अपनी लकीर खुद बनाता है और खुद मिटाता है. किसान ही मेरी धनतेरस की पूंजी है. हमारी कमजोरी तब आती है जब किसान अकेला पड़ जाता है. एक जाति कभी वर्चस्व नहीं बनाती किसान की कोई जाति नहीं होती. देश के सामने वित्तीय संकट खड़ा है. किसान कर्ज में डूब रहा है. देश के किसानों पर 2013 से 2018 तक 58 परसेंट कर्ज बढ़ गया है. चीनी मिल किसानों का समय पर भुगतान नहीं कर रही हैं. बिजली विभाग किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है. बिजली विभाग किसानों को बिल जमा करने के नाम पर बेइज्जत करने का काम करता है. किसान छला गया है जो कटु सत्य है. मोरना चीनी मिल के विस्तार से इस क्षेत्र के किसान व मजदूरों का भला होगा. अगर सरकार से 3 गुना बड़ा भी कर दे तो किसान उसे भी पार कर देंगे. मुजफ्फरनगर शामली एनसीआर में शामिल होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीआर में ट्रैक्टर चलाओगे तो दिक्कत होगी. ईट भट्टा मालिकों पर संकट मंडरा रहा है. योगी ने चुनावी सभा में मुजफ्फरनगर को रेवड़ी बांटने का काम किया.जबकि और कुछ भी नहीं दिया. मीलों की खराब स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है.
भाजपा के लोग गाय नहीं पालते
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) प्रचार प्रसार में पैसा लुटा रही है. सरकार रोजगार मेला लगा रही है. लेकिन नौकरी नहीं दे रही है. भर्ती में युवाओं की मेहनत का फल नहीं मिल रहा है. हर जिले में भर्ती केंद्र स्थापित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गौ माता की बात तो करते हैं लेकिन गाय पालते नहीं है. गौ सेवा पर सरकार पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आवारा पशु फसल खराब कर रहे हैं.
अग्निवीर भर्ती युवाओं के साथ धोखा
अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अग्निवीर भर्ती युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है. अगर हमारी सरकार आती है तो अग्निवीरों को परमानेंट किया जाएगा. एक नौजवान ने सरकार की खराब नीति के चलते आत्महत्या कर ली. हरियाणा में किसानों को धान नहीं बेचने दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार को प्रदेश में मंडी विकसित कर किसानों की फसल खरीदनी चाहिए. अगर हरियाणा सरकार किसानों की फसल रोकती है. तो मैं खुद सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ हरियाणा फसल बेचने जाऊंगा. जयंत चौधरी ने कहा कि जब युवा 21 वर्ष की उम्र में परिवार की जिम्मेदारी उठा सकता है, तो देश की क्यों नहीं और वह प्रधानमंत्री व विधायक सांसद क्यों नहीं बन सकता है. इसके लिए सरकार को विधेयक लाकर प्रस्ताव पारित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप के पूर्व एमडी अटलुरी राममोहन राव का निधन, रामोजी राव ने दी श्रद्धांजलि