मुजफ्फरनगर: जिले के शुक्रताल में 6 नवम्बर को जशोदाबेन पहुंचेंगी. जशोदाबेन हरिद्वार से सीधा मुजफ्फरनगर के धर्मिक स्थल शुक्रतीर्थ पहुंचेंगी. यहां वह हनुमंत धाम पहुंचकर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन करेंगी, जिसके बाद वह नक्षत्र वाटिका पहुंचेंगी.
जशोदाबेन शुक्रताल के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करेंगी. इसके बाद वह रात्रि में जिले में ही विश्राम करेंगी. इसके बाद 7 नवम्बर को सुबह जनता से मिलकर वह हाथरस के लिए प्रस्थान करेंगी. वहीं इस पूरे प्रोग्राम के दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ वह मंच साझा नहीं करेंगी.
ये भी पढ़ें- बस्ती: गंदगी, जलजमाव और कूड़े का ढेर बना मेडिकल कॉलेज की पहचान
जशोदाबेन के आगमन की जानकारी देते हुए पूरे प्रोग्राम के संयोजक सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन पांच दिन के आध्यात्मिक प्रवास पर ऋषिकेश, हरिद्वार से मुजफ्फरनगर आ रही हैं. यह जानकारी प्रोग्राम संयोजक सत्यप्रकाश रेशु ने दी.