मुजफ्फरनगर: जिला जेल की महिला बैरक में रविवार देर शाम का नजारा काफी दिलकश रहा. निरीक्षण करने पहुंचे जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने महिला बैरक पहुंच एक बंदी की बिटिया का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. केक काटकर अपने हाथों से बिटिया को भी खिलाया. इस मौके पर जेल अधीक्षक और उप कारापाल ने तालियां बजाकर बच्ची को बधाई दी. वहीं, जेल राज्यमंत्री ने बिटिया को अपनी तरफ से गिफ्ट और मिठाई भेंट की. बेटी का हर्षोल्लास से जन्मदिन मनता देख महिला बंदी की आंखें नम हो गईं.
जेल राज्यमंत्री ने कहा कि बच्ची को किसी भी सूरत में यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उसके पिता उसके साथ नहीं हैं. उन्होंने सभी महिला बंदियों से जेल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. बीटिया को केक खिलाते समय मंत्री जी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये कैसा पल है? एक मासूम बच्ची है, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि इंसानियत इसी का नाम है. उन्होंने कहा कि वह बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ के इस बाग में पैदा हो रहीं सेब-अंजीर सहित तमाम वनस्पतियां, आप हो जाएंगे हैरान
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से उन्होंने बंदियों को नियमानुसार एवं सुविधाएं देने को कहा. उन्होंने कहा कि जेल में अपेक्षा की जाती है कि वह बंदियों के लिए एक सुधार गृह साबित हो. इस दौरान राज्यमंत्री को महिला बंदियों द्वारा तैयार किये गए बैग भेंट किये गए. उन्होंने जेल में तैयार किये गए बैगों की सराहना की और हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ बैग खरीद कर महिला बंदियों को दिए. उन्होंने कहा कि ये बैग वह मुख्यमंत्री को दिखाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप