मुजफ्फरनगरः जिले में पुलिस ने रविवार को एक ऐसे अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने अभी तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. मंडी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित ढाबे से हरदीप उर्फ दीपा निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस 22 फरवरी को बुजुर्ग दंपति से लूटी गई ज्वैलरी और लगभग 35 हजार की नगदी भी बरामद की है.
22 फरवरी को बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा था
बता दें कि 22 फरवरी को मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में बुजुर्ग दंपति को एक व्यक्ति ने नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने चांदी की ज्वैलरी और नगदी लूट ले गया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. अब थाना नई मंडी पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का खुलासा करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ सहारनपुर निवासी हरदीप उर्फ दीपा को गिरप्तार किया है.
आरोपी के पास ये सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि कि थाना क्षेत्र नई मंडी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के घर में घुसकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर 3.25 लाख रुपये के जेवरा और 34,800 रुपये चोरी कर लिया था. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास 4 चूडियां (पीली धातु), 04 अंगूठी (पीली धातु), 4 कानों के कुण्डल, 04 टोप्स, 01 पेन्डेंट, 01 गले की चेन, 34,800 रुपये, 01 स्कूटी और एक चाकू बरामद किया गया.
इस तरह आरोपी देता था वारदात को अंजाम
अभियुक्त पहले बुजुर्ग दम्पत्तियों की रेकी करता था और उसके बाद गैस पाइप ठीक करने वाला बनकर घर में प्रवेश करता था. बातों ही बातों में अभियुक्त बुजुर्ग महिला द्वारा पहने गये सोने के गहनों को गंदा बताकर उन्हें साफ करने की बात करता था. इसके बाद मौका देखकर नशीला पदार्थ सुंघाकर अथवा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर नकदी व जेवरात चोरी कर भाग जाता था. गिरफ्तार अभियुक्त हरदीप उपरोक्त पर हरियाणा, उत्तराखण्ड, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है.