ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर सहित कई इलाकों में दिखा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन - up news

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा. मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा.

कई इलाकों में दिखा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
कई इलाकों में दिखा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:19 AM IST

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा. मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा. शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट 'स्पाट द स्टेशन' और 'आइएसएस लाइव नाऊ' के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी.

रविवार शाम को आइएसएस तजाकिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूर्यास्त के बाद आज शाम 7.42 बजे भारतीय आकाश में चमकना शुरू हुआ. यह लगभग सात मिनट तक मुजफ्फरनगर शहर के आसमान में गुजरता हुआ दिखा. इस अद्भुत नजारे को कैमरों मे कैद करने के लिए नई मंडी के श्रीगणपति धाम मंदिर के प्रांगण में स्काईगेजर्स टेलीस्काप व कैमरों के लिए ट्राईपॉड की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे. यह मंदिर प्रांगण के उपर से गुजरते हुए दिखा.

एमेचर एस्ट्रोनोमर अमित कुमार तोमर के साथ गणपति धाम के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अनिल गोयल मंत्री, जयप्रकाश जेपी, कैलाशचंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की सहित तमाम लोगों ने इस नजारे को देखा. अगर आप इसे नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं. वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टेशन फिर से 26 जून को मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों से दिखाई देगा. उस दिन 77 डिग्री पर रहेगा.

इसे देखने के लिए आपको ऊंचे स्थान के साथ गहरी अंधेरी रात के साथ इसके गुजरने के सही मार्ग और सटीक समय की जानकारी होना जरूरी है. आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद आइएसएस तीसरा सबसे चमकीला पिंड है. यह पृथ्वी के ऊपर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर चक्कर काटता रहता है और एक दिन में पृथ्वी के काफी चक्कर लगा लेता है. धरती के इतना नजदीक से गुजरने के कारण इसे बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के भी देखा जा सकता हैं.

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा. मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा. शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट 'स्पाट द स्टेशन' और 'आइएसएस लाइव नाऊ' के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी.

रविवार शाम को आइएसएस तजाकिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूर्यास्त के बाद आज शाम 7.42 बजे भारतीय आकाश में चमकना शुरू हुआ. यह लगभग सात मिनट तक मुजफ्फरनगर शहर के आसमान में गुजरता हुआ दिखा. इस अद्भुत नजारे को कैमरों मे कैद करने के लिए नई मंडी के श्रीगणपति धाम मंदिर के प्रांगण में स्काईगेजर्स टेलीस्काप व कैमरों के लिए ट्राईपॉड की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे. यह मंदिर प्रांगण के उपर से गुजरते हुए दिखा.

एमेचर एस्ट्रोनोमर अमित कुमार तोमर के साथ गणपति धाम के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अनिल गोयल मंत्री, जयप्रकाश जेपी, कैलाशचंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की सहित तमाम लोगों ने इस नजारे को देखा. अगर आप इसे नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं. वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टेशन फिर से 26 जून को मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों से दिखाई देगा. उस दिन 77 डिग्री पर रहेगा.

इसे देखने के लिए आपको ऊंचे स्थान के साथ गहरी अंधेरी रात के साथ इसके गुजरने के सही मार्ग और सटीक समय की जानकारी होना जरूरी है. आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद आइएसएस तीसरा सबसे चमकीला पिंड है. यह पृथ्वी के ऊपर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर चक्कर काटता रहता है और एक दिन में पृथ्वी के काफी चक्कर लगा लेता है. धरती के इतना नजदीक से गुजरने के कारण इसे बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के भी देखा जा सकता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.