मुजफ्फरनगर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 'लॉकडाउन: भूख से तड़प रहे रेलवे मजदूर, प्रशासन है बेखबर' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित कर रेलवे के मजदूरों की पीड़ा को उजागर किया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने भूख से व्याकुल मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया.
मजदूरों के सामने खाने का छाया संकट
दरअसल, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के काम में लगे हुए मजदूर रोहाना रेलवे स्टेशन के पास रह रहे हैं, जो पिछले 6 महीने से दोहरीकरण के कार्य में लगे थे. अचानक लॉक डाउन होने के बाद उनके सामने खाने-पीने की दिक्कत आ गई थी.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से चलाया गया और इसका असर खबर प्रसारित होने के 20 मिनट बाद ही देखने को मिल. लगभग 22 मजदूरों को बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह द्वारा उनमें राशन का वितरण कराया गया.
प्रकाशित खबर का लिंक: लॉकडाउन: भूख से तड़प रहे रेलवे मजदूर, प्रशासन है बेखबर
जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह खाद्य सामग्री वितरण के नोडल अधिकारी ने ईटीवी भारत का आभार जताया. उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि जो राशन वितरण किया गया है, उसमें आटा, दाल, चावल, आलू, रिफाइंड, ऑयल, साबुन सहित सभी रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री शामिल है.
'ईटीवी भारत को धन्यवाद'
यही नहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपना नंबर भी ईटीवी भारत के संवाददाता को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी को देखते हुए दिया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूं और भविष्य में ऐसे ही कार्य की उम्मीद भी करता हूं. वहां मौजूद श्रमिकों ने भी ईटीवी भारत को तहे दिल से धन्यवाद दिया.