मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियारों सहित कारतूस को भी बरामद किया किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े व्यापारी से लूट पर आगबबूला हुए मंत्री, इंस्पेक्टर को जमकर लगाई फटकार
जिले की खतौली पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर मीरापुर रामनगर तिराया के पास से एक प्लॉट में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान 5 राइफल, दो बंदूक, सात तमंचे सहित हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने एक हथियार बनाने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, गिरफ्तार युवक इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है.