मुजफ्फरनगर: जनपद की जानसठ पुलिस ने गाजियाबाद के थाना मोदीनगर स्थित श्री नगर कॉलोनी में छापा मारकर शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. फैक्ट्री में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए.
मंगलवार को एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी अकबर सिनेमा के पास शराब बनाने के फैक्ट्री चल रही थी. सूचना पर इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने पुलिस बल के साथ छापा मारा. जहां पुलिस ने एक मकान के अंदर शराब बनाते हुए मुकेश कुमार पुत्र मूलचंद सैनी थाना खरखोदा व मोनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनिका पत्नी संजय कुमार थाना मोदीनगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से हजारों लीटर कच्ची शराब व अधबनी शराब पकड़ी इसके अलावा मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में रेपर, ढक्कन अवैध शराब के उपकरण केमिकल अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्जनपदीय शराब माफिया मोदीनगर थाना क्षेत्र में बनने वाली कच्ची शराब को मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, रुड़की सहित अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा मुजफ्फरनगर के गांव कवाल के बाग के अंदर स्थित ट्यूबवेल से अवैध शराब बनाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक महिला आरोपी भी शामिल थी. उसी दिन जानसठ पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. कवाल से पकड़े गए आरोपियों के तार भी मोदीनगर में चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री से जुड़े थे.
इसे भी पढे़ं- एक करोड़ की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जानें कहां तक फैला था इनका नेटवर्क.